सिर्फ इन 4 लोगों के पास है ये महंगी Rolls Royce

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

Rolls Royce Cullinan Black Badge दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी SUV है.

कंपनी की इस कार का यह स्पेशल ब्लैक बेज एडिशन भारत में सिर्फ 4 लोगों के पास है.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज मौजूद है.

दूसरी रोल्स-रॉयस कार उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास जो 8 करोड़ रुपये में आती है.

मुकेश अंबानी के अलावा तीसरी कार हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास भी है.

इसके अलावा चौथी कार Maison Sia की फाउंडर व्रतिका गुप्ता के पास है.

कार का इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है, जिसमें फुल-लेंथ ग्लास पैनल का यूज किया गया है.

रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज एडिशन का डिजाइन काफी आकर्षक और दमदार है.

रोल्स-रॉयस की ज्यादातर कारों को इनके कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है.