सलमान खान के पिता के पास है कौन सी विंटेज बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने साथ के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

इस फोटो में सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान एक बाइक पर बैठे नजर आए.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

वहीं एक और फोटो में सलमान ने भी इस बाइक पर बैठकर फोटो क्लिक कराया.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

सलमान खान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया कि ये उनके पापा की सबसे पहली बाइक है- Triumph Tiger 100.

Image Source: Triumph

ट्रायम्फ की ये विंटेज बाइक 1939 से 1973 के बीच भारतीय बाजार में आई थी. सलीम खान ने इस मोटरसाइकिल को 1956 में खरीदा था.

Image Source: Triumph

ट्रायम्फ की इस बाइक में पैरेलल-ट्विन इंजन लगा था. इस बाइक का फ्यूल टैंक भी काफी बड़ा था.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

सलमान खान खुद भी कार और बाइक चलाने का काफी शौक रखते हैं.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan

सलमान खान के पास Audi RS7 और मर्सिडीज-बेंज S Class जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं.

Image Source: audiusa.com/mercedes-benz.co.in

सलमान खान अपनी मां को रेंज रोवर कार गिफ्ट में दे चुके हैं. रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है.

Image Source: instagram.com/beingsalmankhan/landrover.in