Mahindra XEV 9e सिंगल चार्ज में कितनी रेंज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा ने हाल ही में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. ये इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में आई हैं.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की नई ईवी XEV 9e और BE 6 के लिए 14 फरवरी 2025 से बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की तुलना की जाए तो ज्यादा रेंज XEV 9e की है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9e दो बैटरी पैक के साथ लाई गई है. इस गाड़ी में 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9e छोटे बैटरी पैक 59 kWh के साथ सिंगल चार्ज में 542 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

XEV 9e के बड़े बैटरी पैक 79 kWh के साथ ये कार 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार केवल 6.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

गाड़ी में बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए 12.3-इंच की हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले लगी है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9e की एक्स-शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com