Rolls-Royce की सभी कारों पर क्यों लगी है ये मूर्ति?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की गाड़ियां लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इस कार को बनाने में लोगों के कंफर्ट पर भी ध्यान दिया जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

देश और दुनिया में इस ब्रांड की कारें लग्जरी लाइफस्टाइल को दिखाती हैं. इन ब्रांड की गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में भी रोल्स-रॉयस के चार मॉडल शामिल हैं. इन सभी मॉडल की कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की सभी गाड़ियों पर देखें तो इस ब्रांड की सभी कारों पर एक मूर्ति लगी होती है, जिसे Spirit of Ecstasy कहते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस ने अपनी कार पर इस मूर्ति को जगह महिलाओं के सम्मान में दी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस स्टैचू को सबसे पहली बार साल 1911 में रोल्स-रॉयस की कार पर लगाया गया. तब से ही ये मूर्ति इस ब्रांड की पहचान बन गई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लंदन में उस दौर में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं Eleanor Thornton उस समय की काफी पढ़ी-लिखी महिला थीं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया में Eleanor Thornton का बड़ा नाम था. उनके लिए सच्चाई काफी मायने रखती थी.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Eleanor Thornton ने उस समय में लोगों से जुड़े एक नाटक में हिस्सा लिया था. रोल्स-रॉयस की कारों पर ये मूर्ति Eleanor Thornton की है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com