EMI पर Hero Splendor खरीदने में कितने महीने लग जाएंगे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है. इस बाइक की मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू है. दिल्ली में हीरो की इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस 91,701 रुपये है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए आपको 87,116 रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट खरीदार के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए आपको करीब 4,600 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर खरीदने के लिए लोन की EMI इस बात पर निर्भर करती है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

अगर आप स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए लोन दो साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर आपको 24 महीनों तक 4,283 रुपये हर महीने EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन तीन साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 3,073 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए लोन चार साल के लिए लिया जाता है तो 48 महीनों तक 9 फीसदी की ब्याज से 2,468 रुपये की EMI भरनी होगी.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक दमदार माइलेज देने के लिए जानी जाती है. मार्केट में ये बाइक चार वेरिएंट्स में शामिल हैं.

Image Source: heromotocorp.com