समय के साथ किस तरह बदलती गई Royal Enfield की तस्वीर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल साल 1901 में बनकर तैयार हुई. इस बाइक को Bob Walker Smith और Frenchman Jules Gobiet ने डिजाइन किया.

Image Source: royalenfield.com

साल 1909 में पहली बार इस बाइक में V-Twin इंजन लगाया गया. इसके बाद 1914 में पहली 2-स्ट्रोक मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन शुरू हुआ.

Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड ने 1924 तक आठ मॉडल तैयार कर लिए थे. वहीं इस साल कंपनी ने महिलाओं के लिए भी इस बाइक के नए मॉडल को मार्केट में पेश किया.

Image Source: royalenfield.com

नए दशक की शुरुआत 1930 में 11 मॉडल रेंज के साथ हुई. इसके मॉडल A में 225 cc, 2-स्ट्रोक इंजन लगा था. वहीं मॉडल K में 976 cc, V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया था.

Image Source: royalenfield.com

नवंबर 1932 में ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने वो बाइक लॉन्च की, जो आज के समय में भी मार्केट में शामिल है- Bullet. इस बाइक के तीन वर्जन मार्केट में लाए गए- 250cc, 350cc और 500cc.

Image Source: royalenfield.com

1949 में के आर सुंदरम अय्यर ने मद्रास मोटर्स की शुरुआत की, जहां ब्रिटिश मोटरसाइकिल को इंपोर्ट किया गया. इन बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड भी शामिल थी.

Image Source: royalenfield.com

1955 में Redditch ने भारत में मद्रास मोटर्स के साथ Enfield India के नाम से पार्टनरशिप की. इसका उद्देश्य मद्रास के पास Tiruvottiyur में फैक्ट्री लगाना था.

Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड दुनिया की ऐसी पहली कंपनी बनी, जिसने मार्केट में बेचने के लिए पहली डीजल मोटरसाइकिल बनाकर दी, जिसे 1993 में बनाया गया. इस बाइक को Enfield Diesel नाम मिला.

Image Source: royalenfield.com

साल 2001 में भारतीय सेना के जवानों ने इस बाइक पर सवार होकर 201 लोगों से मिलकर एक पिरामिड बनाया, जो कि 200 मीटर के दायरे में था. इसी के साथ ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

Image Source: royalenfield.com