दुबई में क्या है रोल्स-रॉयस की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनियाभर में रोल्स-रॉयस की कारों का खूब क्रेज देखने को मिलता है.

क्या आप जानते हैं कि दुबई में रॉल्स-रॉयस फैंटम की क्या कीमत है?

भारत में रोल्स-रॉयस की कारों के चार मॉडल शामिल हैं, जिसमें फैंटम काफी पॉपुलर है.

भारत में रोल्स-रॉयस फैंटम की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

भारत की तुलना में दुबई में रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत काफी कम है.

पेट्रोल के सस्ते होने की वजह से दुबई में रोल्स-रॉयस फैंटम चलाने का खर्च भी कम है.

दुबई में रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत AED 2,795,000 से AED 3,599,000 के बीच है.

दुबई में फैंटम की कीमत 6.64 करोड़ रुपये से 8.56 करोड़ रुपये के बीच है.

रोल्स-रॉयस फैंटम में 6749 cc, 12-सिलेंडर इंजन लगा है. ये कार पेट्रोल से चलती है.