कितने लाख रुपये की आती है नई Hero Karizma XMR?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हीरो ने पिछले महीने यानी अप्रैल महीने में नई Hero Karizma XMR को लॉन्च किया था.

नई Hero Karizma XMR 210 में कई मैकेनिकल और फीचर लेवल पर बदलाव किए गए हैं.

इस नए अपडेट में एक टॉप वैरिएंट और एक नया रेंज-टॉपिंग कॉम्बैट एडिशन शामिल है.

बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होकर 2.02 लाख तय की गई है.

Hero Karizma XMR 210 के नए बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख 81 हजार रुपये है.

बाइक अब नए TFT कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आती है.

हीरो करिज्मा XMR 210 में 210cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है.

इंजन से 9,250 rpm पर 25 bhp की अधिकतम पावर और 7,250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

टॉप वैरिएंट और कॉम्बैट एडिशन में अब USD (Upside Down) फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं