इस MLA के पास है करोड़ों की रोल्स-रॉयस

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

एमटीबी नागराज भारत के सबसे अमीर विधायक के तौर पर जाने जाते हैं.

विधायक एमटीबी नागराज के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं.

एमटीबी नागराज राजनीति के साथ ही लग्जरी गाड़ियों के लिए भी जाने जाते हैं.

लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस से लेकर फरारी-रेंज रोवर कारें शामिल हैं.

एमटीबी नागराज के कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी13 इंजन मिलता है.

यह इंजन 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है जो काफी खूबसूरत है.

इसके अलावा इनके गैराज में 4 करोड़ रुपये की फरारी भी मौजूद है.