दुनिया में कहां सबसे सस्ती मिलती है Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस कारों की डिमांड दुनिया के ज्यादातर देशों में है. इन गाड़ियों की पहचान इनके लग्जरी फीचर्स हैं.

Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस के शानदार फीचर्स और लुक की वजह से ही ये दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां हैं.

Image Source: rollsroycecars.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन महंगी गाड़ियों की सबसे कम कीमत दुनिया के किस देश में है.

Image Source: rollsroycecars.com

दुनिया में दुबई ऐसा देश है, जहां रोल्स-रॉयस की गाड़ियां सबसे कम कीमत में मिलती हैं.

Image Source: rollsroycecars.com

भारत में भी रोल्स-रॉयस के चार मॉडल शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये है.

Image Source: rollsroycecars.com

भारत में रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया है.

Image Source: rollsroycecars.com

भारत में रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 8.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.52 करोड़ रुपये तक है.

Image Source: rollsroycecars.com

दुबई में रोल्स-रॉयस घोस्ट की शुरुआती कीमत AED 1,949,999 है, जो कि भारतीय करेंसी में 4.60 करोड़ रुपये के बराबर है.

Image Source: rollsroycecars.com

भारत में रोल्स-रॉयस कार की कीमत दुबई की तुलना में करीब दोगुनी है.

Image Source: rollsroycecars.com