दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पास है कौन सी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: PTI

देश की राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बनी हैं. गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को इन्होंने सीएम पद की शपथ ली.

Image Source: PTI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की सीएम के पास कौन सी कार है?

Image Source: PTI

दिल्ली की सीएम ने विधानसभा चुनाव से पहले दी गई जानकारी में अपनी पूरी संपत्ति के बारे में बताया था.

Image Source: PTI

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पास मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4.33 लाख रुपये बताई जा रही है.

Image Source: nexaexperience.com

लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ये कार उनके पति मनीष गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है.

Image Source: PTI

मारुति सुजुकी की ये कार नेक्सा डीलरशिप के तहत आती है. इस गाड़ी के इस समय 10 कलर वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति की इस कार में K15C स्मार्ट हाईब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.

Image Source: nexaexperience.com

इस गाड़ी में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: nexaexperience.com

इस समय मार्केट में मौजूद Maruti XL6 की एक्स-शोरूम प्राइस 11.71 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: nexaexperience.com