Honda की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: hondabigwing.in

भारतीय बाजार में होंडा की कई बाइक्स शामिल हैं, जिनकी कीमत हजारों से लाखों रुपये तक जाती है.

Image Source: hondabigwing.in

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बिकने वाली होंडा की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है और इसकी कीमत क्या है?

Image Source: hondabigwing.in

भारत में बिकने वाली होंडा की सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 (Shine 100) है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिसके साथ PGM-FI फ्यूल सिस्टम जुड़ा है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

बाइक में लगे इस इंजन से 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन 100 एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस बाइक में 9 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे इस बाइक की टंकी फुल कराने पर इसे करीब 585 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 66,900 रुपये है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

Honda Hness CB350 भी एक दमदार बाइक है. इसकी कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: hondabigwing.in