एक महीने में कितना कमाता है Rapido Driver?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अगर आप शहर में रहते हैं तो अच्छे से रैपिडो के बारे में जानते होंगे.

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रैपिडो सेवा काफी आम हो चुकी है.

क्या आपको पता है कि रैपिडो ड्राइवर एक महीने में कितनी कमाई करता है.

भारत में एवरेज रैपिडो ड्राइवर की सालाना कमाई करीब 3 लाख रुपये मानी जाती है.

नोएडा में औसत बाइक टैक्सी ड्राइवर हर महीने लगभग 28 हजार 581 रुपये कमा लेता है.

1 किमी की राइड पर कस्टमर के 30 रुपये में से बाइक राइडर को 17 रुपये मिलते हैं.

अगर 100 रुपये की राइड होती है कंपनी राइडर को 70 से 80 रुपये तक देती है.

अगर राइडर रात में गाड़ी चलाता है तो उसे दिन के मुकाबले ज्यादा पैसे मिलते हैं.

अगर कोई राइड कैंसिल होती है तो पूरा शुल्क पूरी तरह से कंपनी के पास जाता है.