कार की कीमत पर आता है यह हेलीकॉप्टर

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों में हेलीकॉप्टर में बैठने का क्रेज रहता है.

क्या आप जानते हैं कि एक हेलीकॉप्टर ऐसा है, जिसे आप कार की कीमत पर खरीद सकते हैं.

हेलीकॉप्टर की कीमत आमतौर पर हेलीकॉप्टर के साइज और फीचर्स पर डिपेंड करती है.

हेलीकॉप्टर मॉस्किटो अल्ट्रालाइट सिंगल सीटर में आता है, जिसकी कीमत 38 लाख है.

इसके अलावा टू-सीटर किट बिल्ड हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 58 लाख रुपये है.

मर्सिडिज-बेंज कारों की कीमत की बात करें तो यह 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है.

4-सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत की बात करें तो इसका रेट 3.6 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा एयरबस के मॉडल्स में H125, H135, H145, H160 शामिल हैं

अलग-अलग मॉडल होने के चलते इनके रेट भी अलग-अलग हैं.