डेली अप-डाउन के लिए सबसे अच्छा स्कूटर कौन सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में ट्रैफिक और दूसरे कारणों के चलते लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं.

यहां हम आपको डेली अप-डाउन के लिए अच्छे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं.

पहला अच्छा ऑप्शन TVS Jupiter है, जिसकी कीमत 74 हजार से शुरू है.

दूसरा ऑप्शन होंडा एक्टिवा 6G है, जोकि 78 हजार रुपये से शुरू होता है.

तीसरा अच्छा ऑप्शन TVS एनटॉर्क है, जिसकी कीमत 86 लाख से शुरू है.

सुजुकी एक्सेस 125 भी आप खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 81 हजार रुपये से शुरू है.

इसके अलावा TVS Jupiter 125 भी आप 79 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

हाल ही में होंडा एक्टिवा ई को भी लॉन्च किया गया, जो 1.17 लाख से शुरू होता है.

आप टीवीएस आईक्यूब स्कूटर भी डेली अप-डाउन के लिए खरीद सकते हैं.