भारत में कहां मिलती है सबसे सस्ती Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर लग्जरी फीचर्स वाली कार बनाने के लिए जानी जाती है. इस ब्रांड की गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये तक जाती है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर रेंज रोवर इस ब्रांड की सबसे पॉपुलर कार में से एक है. रेंज रोवर की एक्स-शोरूम प्राइस 2.4 करोड़ रुपये से शुरू है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर की ऑन-रोड प्राइस में देश के ज्यादातर शहरों में अलग-अलग है.

Image Source: landrover.in

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे भारत में ये कार कहां सबसे कम मिलती है?

Image Source: landrover.in

भारत में सबसे सस्ती रेंज रोवर नोएडा और कोलकाता में मिलती है. यहां इस गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 2.76 करोड़ रुपये है.

Image Source: landrover.in

देश की राजधानी दिल्ली में इस गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 2.82 करोड़ रुपये है. जम्मू में भी इसी दाम में ये कार मिलती है.

Image Source: landrover.in

चंडीगढ़ में रेंज रोवर की कीमत 2.80 करोड़ रुपये और हैदराबाद में 2.95 करोड़ रुपये है.

Image Source: landrover.in

पूरे भारत में रेंज रोवर की सबसे ज्यादा कीमत केरल के कोच्चि में है. यहां ये कार 3.04 करोड़ रुपये में मिलती है.

Image Source: landrover.in

बेंगलुरु और चेन्नई में रेंज रोवर की ऑन-रोड प्राइस तीन करोड़ रुपये है.

Image Source: landrover.in