क्यों बंद हुई बुलेट को टक्कर देने वाली Rajdoot Bike?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

1980 का दौर ऐसा था जब राजदूत बाइक का इंडियन बाइक पर राज हुआ करता था.

टू-स्ट्रोक के साथ आने वाली इस बाइक ने आते ही इंडियन मार्केट में धूम मचा दी थी.

राजदूत के नाम से मशहूर बाइक को इंडियन मार्केट में 1983 में लॉन्च किया गया था.

रॉयल एनफील्ड, येजदी और जावा की पॉपुलेरिटी के चलते इस बाइक की बिक्री बंद हो गई.

अपने समय की इस पावरफुल बाइक के कमबैक की खबरें अक्सर आती रहती हैं.

अगर ऐसा होता है तो इंडियन मार्केट में यह बाइक जावा-येजदी जैसे ब्रांड्स से मुकाबला करेगी.

राजदूत न केवल अपने लुक और डिजाइन बल्कि बेहतरीन फीचर्स के लिए भी जानी जाती है.

राजदूत Yamaha RD350 बाइक का लाइसेंस्ड वर्जन था, जिसे एस्कॉर्ट्स कंपनी बनाती थी.

नई राजदूत को मॉडर्न डिजाइन और यंगस्टर्स को लुभाने के लिए कई बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है.