दिल्ली में JCB बुलडोजर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर एक बड़ी मशीन है. इस मशीन से कई मुश्किल कामों को आसानी से किया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

नई दिल्ली में JCB बैकहो लोडर 22 लाख रुपये में आता है. इस मॉडल की कीमत वेरिएंट के मुताबिक अलग हो सकती है.

Image Source: jcb.com

JCB 2DX मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

JCB 100C1 मॉडल 26 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच में आ जाता है.

Image Source: jcb.com

JCB हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटर की कीमत 55 लाख रुपये के करीब है.

Image Source: jcb.com

JCB 3DX Backhoe Loader की कीमत 35 लाख रुपये से लेकर 38 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर के साथ ही कई ऐसे प्रोडक्ट बनाती है, जिनका इस्तेमाल खेतीबाड़ी से लेकर खादानों में भी किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी की कई मशीनों को पुणे के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है.

Image Source: jcb.com

भारत से ही कई देशों में जेसीबी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

Image Source: jcb.com