नीरज चोपड़ा ने लॉन्च की करोड़ों की यह Audi कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिलता है.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च कर दी है.

भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान इस कार को पेश किया.

Audi RS Q8 Performance कार में चार लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया गया है.

Audi RS Q8 में 640 हॉर्स पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क देखने को मिलता है.

ऑडी की यह कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जा सकती है.

Audi RS Q8 Performance की एक्स-शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपये है.

बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Lamborghini Urus और Porsche से होगा.

कंपनी की ओर से इस कार को 17 फरवरी को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया है.