दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया में कई तरह की बाइक्स हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन-सी है?

दुनिया की सबसे महंगी बाइक Neiman Marcus Limited Edition Fighter है.

महंगी बाइक्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1949 E90 AJS Porcupine का नाम आता है.

इस पावरफुल बाइक Porcupine की कीमत 7 मिलियन डॉलर (58.84 करोड़ रुपये) है.

दुनिया की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ecosse ES1 Spirit का नाम है.

इस बाइक की कीमत 3.6 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह 30.26 करोड़ रुपये है.

1949 E90 AJS Porcupine बाइक में बी-स्पोक ट्रांसवर्स इनलाइन-4 इंजन लगा मिलता है.

युवाओं में इस तरह की बाइक्स को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है.