कब पूरे तरीके से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

इस साल दिल्ली से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से देहरादून के बीच का समय आधा हो जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में सिर्फ ढाई घंटे लगेंगे.

यह एक्सप्रेसवे 13 हजार करोड़ की लागत से बन रहा है जो अगले दो महीने में पूरी तरह से शुरू होगा.

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर से पहाड़ी इलाकों में जाने की संख्या भी बढ़ेगी.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 210 किलोमीटर होगी, जिसके दो खंड 32 किमी के रहेंगे.

इसका पहला हिस्सा 17 किलोमीटर का है, जो दिल्ली में है. बाकी का 15 किलोमीटर का हिस्सा है.

अभी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम हो चुका है. यह 32 किलोमीटर होगा.

यह हिस्सा अक्षरधाम से EPE तक होगा, जोकि दिल्ली के अलग-अलग एरिया कवर करेगा.