1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलती है Maruti Brezza?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

इंडियन मार्केट में मारुति ब्रेजा बेहतरीन एसयूवी में से एक मानी जाती है.

मारुति ब्रेजा आठ कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है, जोकि 5-सीटर हाइब्रिड कार है.

मारुति की इस 5-सीटर हाइब्रिड कार में K15C बाइ-फ्यूल (पेट्रोल + CNG) इंजन लगा है.

मारुति ब्रेजा से पेट्रोल मोड में 100.6 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

मारुति की यह कार CNG मोड में 87.8 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देती है.

मारुति ब्रेजा CNG मोड में 25.51 km/kg का माइलेज देने का दावा करती है.

मारुति की इस ब्रेजा कार का पेट्रोल मोड में ARAI माइलेज 17 से 20 kmpl के बीच है.

ब्रेजा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और हिल होल्ड असिस्ट मिलता है.

मारुति की इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी लगा मिलता है.