Kawasaki Ninja का सबसे सस्ता मॉडल कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

कावासाकी की बाइक्स भारत समेत दुनियाभर में खूब पसंद की जाती हैं.

क्या आप जानते हैं कि Kawasaki Ninja का सबसे सस्ता मॉडल कौन-सा है?

सबसे सस्ती निंजा बाइक Kawasaki Ninja 300 बाइक है, जोकि युवाओं को खूब पसंद है.

यह एक पावरफुल बाइक है, जोकि तेज रफ्तार से दौड़ने के लिए जानी जाती है.

कावासाकी की ये बाइक तीन कलर वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है.

इस निंजा बाइक में 296 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

इंजन से 11,000 rpm पर 39 PS की पावर और 10,000 rpm पर 26.1 Nm का टॉर्क मिलता है.

इस मोटरसाइकिल की टंकी एक बार फुल कराने से 425 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है.

कावासाकी की ये बाइक 25 kmpl की माइलेज देती है, जिसका फ्यूल टैंक 17 लीटर का है.