Honda SP 125 का असली माइलेज कितना है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

होंडा SP 125 एक शानदार बाइक है, जोकि बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है.

क्या आप जानते हैं कि Honda SP 125 का असली माइलेज कितना है?

होंडा SP 125 एक लीटर पेट्रोल में 64 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Honda की ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 700 किमी की दूरी तक चल सकती है.

होंडा बाइक में 123.94 cc, 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. साथ में PGM-FI फ्यूल सिस्टम जुड़ा है.

Honda SP 125 में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

होंडा की इस बाइक को सेल्फ और किक दोनों ही तरह से स्टार्ट किया जा सकता है.

खास बात यह है कि होंडा की यह बाइक 11.2 लीटर की कैपेसिटी के फ्यूल टैंक के साथ आती है.

होंडा SP 125 के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 89 हजार 468 रुपये से शुरू है.