Maruti Brezza कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा में पावरफुल 1.5-लीटर K-सीरीज डुअल डेट, डुअल VVT इंजन लगा है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चलाया जा सकता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा के इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार पेट्रोल मोड में 17.80 kmpl से लेकर 19.80 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: marutisuzuki.com

सीएनजी मोड में ये गाड़ी 25.51 km/kg की माइलेज देती है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा कई दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस कार है. इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मिलते हैं.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की इस कार में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी मिलता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा में सनरूफ भी लगा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: marutisuzuki.com