Kawasaki Ninja 300 खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

कावासाकी निंजा पावरफुल बाइक है. ये बाइक काफी तेज गति से दौड़ती है.

कावासाकी निंजा 300 में 296 cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. ये बाइक राइडर को बेहतर परफॉर्मेंस देती है.

कावासाकी निंजा 300 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.43 लाख रुपये है. इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 4.03 लाख रुपये है.

कावासाकी की ये बाइक खरीदने के लिए आपको 3.83 लाख रुपये का लोन मिलेगा.

ये पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 20,150 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

कावासाकी की ये बाइक खरीदने के लिए बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगा सकती है.

अगर आप निंजा 300 के लिए दो साल के लिए लोन लेते हैं, तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 17,500 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

ये बाइक खरीदने के लिए तीन साल के लिए लोन लेने पर हर महीने बैंक में 12,200 रुपये की किस्त जमा होगी.

कावासाकी निंजा 300 के लिए चार साल के लोन पर हर महीने करीब 9,500 रुपये जमा करने होंगे.