बुलेट 350 के कुल कितने मॉडल बिकते हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में बुलेट 350 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार में कुल 4 वैरिएंट्स में मौजूद है.

सबसे सस्ता वैरिएंट मिलिट्री रेड-ब्लैक है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपये है.

दूसरा वैरिएंट बुलेट 350 बटालियन है, जोकि 1.74 लाख रुपये में आता है.

तीसरा बुलेट 350 वैरिएंट स्टैंडर्ड मरून है, जिसकी कीमत 1.97 लाख रुपये है.

बुलेट 350 का चौथा वैरिएंट ब्लैक गोल्ड है. इसकी कीमत 2.15 लाख रुपये है.

बुलेट 350 में 349 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

बुलेट के इस इंजन से 20.2 bhp की ताकत और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है.

यह बाइक भारी-भरकम होने के कारण सड़क पर काफ़ी स्टेबल रहती है.