क्लासिक 350 के कुल कितने मॉडल बिकते हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में क्लासिक 350 को काफी पॉपुलर माना जाता है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में कुल 7 वैरिएंट्स में मौजूद है.

क्लासिक 350 का सबसे सस्ता वैरिएंट Redditch है, जिसकी कीमत 1.93 लाख रुपये है.



दूसरा वैरिएंट Classic 350 Halcyon है, जोकि 1.95 लाख रुपये में आता है.



तीसरा वैरिएंट क्लासिक 350 Heritage है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये है.

क्लासिक 350 का चौथा वैरिएंट Heritage Premium है. इसकी कीमत 2.04 लाख रुपये है.

पांचवां वैरिएंट Classic 350 Signals है, जोकि 2 लाख 16 हजार रुपये में आता है.

इसके अलावा छठे वेरिएंट Classic 350 Dark की कीमत 2.25 लाख रुपये है.

सातवां वैरिएंट क्लासिक 350 क्रोम है, जिसे आप 2 लाख 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.