कितने करोड़ की है आकाश अंबानी की रोल्स-रॉयस?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं.

ये कारें कस्टमाइजेशन और लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

क्या आप आकाश अंबानी की रोल्स-रॉयस की कीमत जानते हैं?

आकाश अंबानी की कार कोई और नहीं बल्कि Rolls-Royce Ghost है.

आकाश अंबानी की घोस्ट EWB दिखने में बेहद खूबसूरत, दमदार और आरामदायक है

आकाश अंबानी की घोस्ट EWB दिखने में बेहद खूबसूरत, दमदार और आरामदायक है.

आकाश अंबानी की रोल्स-रॉयस की कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है.

रोल्स-रॉयस घोस्ट EWB एक वीआईपी नंबर के साथ रजिस्टर्ड है जो 9999 है

यह वीआईपी नंबर आकाश अंबानी का फेवरेट नंबर है, जोकि बाकी गाड़ियों पर भी है.