कितने टन वजन उठा सकता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन के कामों में किया जाता है.

जेसीबी बुलडोजर की खासियत यही है कि ये भारी से भारी वजन उठाने में सक्षम है.

जेसीबी बुलडोजर से छोटे से लेकर बड़े तक कई काम आसान हो जाते हैं.

जेसीबी बुलडोजर से अलग-अलग कामों को करने के लिए कई तरह के मॉडल हैं.

जेसीबी के इन सभी प्रोडक्ट की भार उठाने की कैपेसिटी भी अलग-अलग है.

JCB 3DX Super बैकहो लोडर 8010 किलोग्राम (8 टन) वजन उठाने में सक्षम है.

बुलडोजर 560-80 वेस्टमास्टर से 6,000 Kg तक वजन उठाया जा सकता है.

JCB 538-60 AGRI Loadall से 3,800 Kg तक का भार उठाया जा सकता है.

भारत में जेसीबी के अलावा महिंद्रा के बुलडोजर भी बाजार में बिकते हैं.