बुलडोजर का इस्तेमाल बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है. जिस काम को करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं. वहीं ये मशीन उस काम को कुछ ही मिनटों में कर देती है.
Image Source: jcb.com
किसी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर उसे बनाने में भी बुलडोजर काम में आता है. देश में सड़कों के निर्माण में भी ये मशीन प्रयोग में लाई जाती है.
Image Source: jcb.com
ट्रक को अनलोड करने और ट्रैक्टर-ट्रॉली को लोड करने में भी ये मशीन काम में आती है. खादानों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा है. बुलडोजर में लगे इस इंजन से 284 hp की पावर मिलती है और 1150 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है. वहीं जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.
Image Source: jcb.com
इससे थोड़े कम दाम में जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर को खरीदा जा सकता है, इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 30 से 32 लाख रुपये के बीच है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी एक्सकेवेटर (Excavator) की बात करें तो इसके 100C1 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है.
Image Source: jcb.com
बुलडोजर को केवल वही लोग खरीदते हैं जो इसे बाजार में किराए पर उठा सकते हैं.
Image Source: jcb.com
सरकार या किसी भी कंस्ट्रक्शन एजेंसी को इस मशीन की जरूरत होती है तो एक दिन के तय किराए के हिसाब से इसे काम में लिया जा सकता है.