सबसे महंगी Rolls-Royce की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें देश-दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. ये कार लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों को लग्जरी फीचर्स के साथ ही महंगी कीमत के लिए भी जाना जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में भी रोल्स-रॉयस की कारों के चार मॉडल शामिल हैं. हाल ही में रोल्स-रॉयस कलिनन के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुनिया की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार La Rose Noire Droptail है. रोल्स-रॉयस की इस मोस्ट एक्सपेंसिव कार की कीमत 250 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल का डिजाइन Black Baccara rose की पंखुड़ियों को देखते हुए बनाया गया है. इस तरह की पंखुड़ी फ्रांस में पाई जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कार के बॉडी पेंट को करीब 150 टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया. कार की खास बात ये है कि इसे अलग-अलग एंगल से देखने पर कार की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन नजर आता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये लग्जरी कार साल 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी. ये कार केवल इस ब्रांड की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी कार है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

ब्रांड की इस सबसे महंगी गाड़ी में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस सुपरकार से हार्डटॉप को अपनी मर्जी के मुताबिक हटाया भी जा सकता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बो V-12 इंजन लगा है. इस कार के इंजन से 563 bhp की पावर और 820 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com