शादी के लिए कितने रुपये में किराए पर मिलेगी रोल्स-रॉयस?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब भी लग्जरी कार का नाम आता है तो सबसे टॉप पर रोल्स-रॉयस का नाम आता है

रोल्स-रॉयस कारों को खरीदना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा है

कुछ लोगों का सपना केवल एक बार इस कार में घूमने का होता है और वो चाहते हैं कि ये सपना साकार हो जाए

क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस को किराए पर भी लिया जा सकता है, जिससे सपना भी साकार हो जाएगा

रोल्स-रॉयस कारों का किराया भी सस्ता नहीं है. एक दिन के लिए रेंट पर लेने के लिए भी लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं.

अगर आप शादी के लिए रोल्स-रॉयस लेते हैं, तो 8 घंटे या 80 किमी तक चलाने के लिए 2.99 लाख देने होंगे

इंडियामार्ट से भी रोल्स-रॉयस कारें किराए पर मिल जाएंगी. यहां से रोल्स-रॉयस 79,999 रुपये में मिल जाएगी

रोल्स-रॉयस कार की ये कीमत चेन्नई की है और बाकी जगह इस कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.

भारत में रोल्स-रॉयस कारों के कुल चार मॉडल बिकते हैं, जिनमें घोस्ट सस्ती है