दिल्ली में कितने का मिलता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

किसी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर बनाने तक जेसीबी बुलडोजर कई कामों में यूज होता है.

जेसीबी बुलडोजर खरीदने की जरूरत उन लोगों को होती है, जो इसे किराए पर देते हैं.

दिल्ली में जेसीबी 3DX Super की कीमत 34 लाख से 36 लाख रुपये के बीच है.

यूपी के नोएडा में बात करें तो JCB 3DX Super की कीमत 34 लाख रुपये है.

जेसीबी बुलडोजर की कीमतें अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से अलग-अलग हैं

जेसीबी बुलडोजर को आप डाउन पेमेंट और लोन देकर भी खरीद सकते हैं.



लोन पर खरीदने के लिए आपको 3.40 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे

जेसीबी के अलावा और भी कंपनियां बुलडोजर मशीन बनाती हैं.