JCB के अलावा और कौन-सी कंपनी के बुलडोजर बिकते हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

किसी बड़ी बिल्डिंग को बनाने से लेकर तोड़ने तक जेसीबी बुलडोजर कई कामों में यूज होता है.

ट्रक की अनलोडिंग के लिए और ट्रैक्टर ट्रॉली की लोडिंग के लिए भी बुलडोजर काम में आता है.

बुलडोजर उन कामों को आसान बना देता है, जिन्हें हाथ से करने में काफी समय लगता है.

क्या आप जानते हैं कि JCB के अलावा और कौन-सी कंपनी के बुलडोजर बिकते हैं?

जेसीबी के अलावा महिंद्रा, Bull और Komatsu कंपनिया भी बुलडोजर बनाती हैं.

कहा जा सकता है कि इन सभी बुलडोजर कंपनियों में JCB ज्यादा पॉपुलर है.

JCB 2DX की कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

महिंद्रा बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू होकर 33 लाख रुपये के बीच है.

Bull कंपनी के बुलडोजर की कीमत दो लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होती है.