टैंक फुल कराने पर कितने km चलेगा TVS Jupiter?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर को खूब पसंद किया जाता है.

क्या आपको पता है कि टीवीएस जुपिटर की राइडिंग रेंज कितनी है?

राइडिंग रेंज का मतलब है कि जूपिटर टैंक फुल कराने पर कितने km चलेगा?

टीवीएस का ये स्कूटर ब्लू मैटे, कॉपर मैटे और ब्लू ग्लॉस जैसे कलर्स में आता है.

टीवीएस के इस स्कूटर में 113.3 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा मिलता है.

टीवीएस स्कूटर के इस इंजन से 6,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

एक बार टंकी फुल कराने पर ये टू-व्हीलर करीब 250 km की दूरी तय कर सकता है.

स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 48 किमी की दूरी तय करने का दावा करता है.

स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो यह 5.1 लीटर है.