जेसीबी के बुलडोजर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. इस मशीन की मैन्युफैक्चरिंग कई देशों में होती है.
Image Source: jcb.com
लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश से JCB ने बुलडोजर बनाने की शुरुआत की, आइए जानते हैं.
Image Source: jcb.com
जेसीबी कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड से हुई है. इस कंपनी को 1945 में शुरू किया गया था.
Image Source: jcb.com
जेसीबी ने तब से अब तक अपने प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में पहुंचाया है और करीब 150 देशों में इस कंपनी के मॉडल्स का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी के फाउंडर Joseph Cyril Bamford हैं. इन्हीं के नाम पर कंपनी का नाम रखा गया है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी ने सबसे पहले एग्रीकल्चर टिपिंग ट्रेलर्स बनाने की शुरुआत की. वहीं आज के समय में इस कंपनी के बुलडोजर से लेकर क्रेन जैसे कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल दुनिया कर रही है.
Image Source: jcb.com
दुनियाभर में जेसीबी अब तक टोटल 22 प्लांट लगा चुकी है. भारत में भी जेसीबी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मौजूद है, जिसे पुणे में खोला जा चुका है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी ने साल 1950 में दुनिया का पहला Backhoe लोडर बनाया. इस मॉडल ने कंस्ट्रक्शन के काम को और भी तेज कर दिया.
Image Source: jcb.com
साल 2020 में जेसीबी फुली इलेक्ट्रिक मशीन लेकर आई, जिसका फोकस जीरो एमिशन करना था. इसके साथ ही मशीन की आवाज को भी कम किया गया.