कितना है JCB बुलडोजर का माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी एक कंपनी का नाम है जोकि अर्थ मूवर मशीन और गैजेट्स बनाती है.

घर तोड़ना हो या फिर गड्ढा खोदना हो, हर काम में जेसीबी बुलडोजर काम आता है.

जेसीबी की मेंटेनेंस काफी ज्यादा होती है. इसकी पावर बुलडोजर के साइज के हिसाब से है.

क्या आपने कभी सोचा है कि जेसीबी बुलडोजर का माइलेज कितना होता है.

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जेसीबी का माइलेज किलोमीटर में नहीं मापा जाता है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे दूरी कवर करने के लिए नहीं बनाया गया है.

जेसीबी का माइलेज किलोमीटर नहीं बल्कि घंटे के हिसाब से मापा जाता है.

जेसीबी की मेंटेनेंस भी काफी ज्यादा होती है. इसकी पावर बुलडोजर के साइज के हिसाब से है.

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.