सिंगल चार्ज में कितना चलेगा OLA S1 Pro?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: olaelectric.com

OLA S1 Pro एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ये ईवी दमदार रेंज देता है.

Image Source: olaelectric.com

ओला एस1 प्रो दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आता है. इसमें एक 3 kWh और दूसरा 4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.

Image Source: olaelectric.com

ये स्कूटर 3 kWh के बैटरी पैक के साथ 176 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है.

Image Source: olaelectric.com

वहीं ओला S1 प्रो 4 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 242 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Image Source: olaelectric.com

ओला का ये ईवी 3 kWh के बैटरी पैक के साथ 117 kmph और 4 kWh के बैटरी पैक के साथ 125 kmph की टॉप-स्पीड देता है.

Image Source: olaelectric.com

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर से 11 kW की पीक पावर मिलती है.

Image Source: olaelectric.com

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.7 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है.

Image Source: olaelectric.com

ओला का ये स्कूटर छह कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Image Source: olaelectric.com

ओला S1 Pro थर्ड जनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये से शुरू है.

Image Source: olaelectric.com