पाकिस्तान में कितने की मिलती है Maruti Swift?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट भारत में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी बिकती है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत में मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: marutisuzuki.com

पाकिस्तान में मारुति स्विफ्ट की कीमत 43.36 लाख रुपये से 47.19 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत और पाकिस्तान में मारुति स्विफ्ट की कीमत में 30 लाख रुपये से भी ज्यादा का अंतर है.

Image Source: marutisuzuki.com

जापानी ऑटोमेकर्स की इस कार में 1197 cc, 3-सिलेंडर Z12E इंजन लगा है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट की कार में लगे इस इंजन से 60 kW की पावर मिलती है और 111.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार पेट्रोल इंजन के साथ 24.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट CNG में भी मार्केट में शामिल है. CNG मोड में इस गाड़ी की माइलेज 32.85 km/kg है.

Image Source: marutisuzuki.com