यूपी में कितने का मिलता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर एक भारी मशीन है, जो मुश्किल कामों को आसान बनाने में यूज होती है.

यूपी में बुलडोजर आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है.

बुलडोजर खरीदने की जरूरत उन लोगों को होती है, जो इस मशीन को किराए पर देते हैं.

इसके अलावा यह मशीन ट्रैक्टर-ट्रॉली की लोडिंग और अनलोडिंग में भी काम आती है.

जेसीबी के 3DX लोडर की कीमत 35 लाख रुपये से 38 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी 2DX सुपर Backhoe लोडर की कीमत 18 लाख से लेकर 20 लाख तक जाती है.

जेसीबी Excavator 26 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के करीब में आ जाता है.

जेसीबी बुलडोजर की कीमत इतनी ज्यादा है कि आराम से 3-4 कारें खरीदी जा सकती हैं.

इसके अलावा जेसीबी बुलडोजर का यूज खेतीबाड़ी में भी किया जाता है.