JCB को 10 लाख बुलडोजर बनाने में कितना समय लगा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

JCB कंपनी दुनियाभर में बुलडोजर बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में एक नया मुकाम हासिल किया है.

जेसीबी कंपनी को चलते हुए और कई शानदार प्रोडक्ट बनाते हुए 73 साल से ज्यादा समय हो गया है.

जेसीबी कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने की थी. इस कंपनी ने अब तक 10 लाख Backhoe लोडर बना लिए हैं.

कंपनी ने शुरुआती 20 सालों में 50 हजार बैकहो लोडर का प्रोडक्शन किया था.

वहीं पांच लाख बैकहो लोडर के निर्माण का आंकड़ा कंपनी ने 60 सालों में पूरा किया.

इसके अगले 13 सालों में जेसीबी ने पांच लाख Backhoe Loader और बना दिए. इस तरह इन 73 सालों में कंपनी 10 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई है.

जेसीबी ने 10 लाखवें बैकहो लोडर के प्रोडक्शन को एक खास तरीके से सेलिब्रेट किया.

जेसीबी ने 16 बैकहो लोडर की एक परेड निकाली, जिसमें पहले मॉडल मार्क वन से लेकर इस साल 2025 में आए लेटेस्ट मॉडल 3CX को शामिल किया गया.

जेसीबी के इस जश्न में 100 साल पूरे कर चुके रिटायर्ड एंप्लॉय केन हैरिसन भी शामिल थे, जो कि जेसीबी के इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह रहे हैं.