Brixton Cromwell 1200 की क्या है माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton Cromwell 1200 भारतीय बाजार में शामिल हुई नई बाइक है. इस मोटरसाइकिल को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने बनाया है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

ये बाइक तीन कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इसमें बैकस्टेज ब्लैक, कार्गो ग्रीन और टिंबरवोल्फ ग्रे कलर दिया गया है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton 1200 में इन-लाइन, 2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

मोटरसाइकिल में लगे इस इंजन से 6,550 rpm पर 83 PS की पावर और 3,100 rpm पर 108 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की ये बाइक 21.7 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

इस बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS का फीचर दिया गया है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton 1200 डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आती है. इस बाइक में क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी शामिल है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton Cromwell 1200 की कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होकर 9.11 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले भारत के पहले शख्स हैं.

Image Source: brixton-motorcycles.com