200 करोड़ रुपये की कार देखी है? क्या है इस गाड़ी में खास

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुनियाभर में कई तरह की कारें शामिल हैं. इनमें सस्ती से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लेकिन क्या आपने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की कार देखी है? आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस लग्जरी कार का नाम बोट टेल (Boat Tail) है. इस कार की कीमत 28 मिलियन US डॉलर है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce दुनियाभर में कारों का सबसे महंगा ब्रांड है. इस सबसे महंगी कार की कीमत भारतीय करेंसी में 232 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की इस कार का डिजाइन नाव के जैसा बनाया गया है. ये कार 1910 की विंटेज कार की झलक दिखाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस बोट टेल में चार लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. इस कार में पैसेंजर्स के कंफर्ट पर काफी ध्यान दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

बोट टेल की केवल तीन ही यूनिट कंपनी ने बनाई और इन तीनों कारों का मालिक भारत का कोई शख्स नहीं है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में दो फ्रिज भी दिए गए हैं, जिनमें से एक खासतौर पर शैंपेन रखने के लिए दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इन लग्जरी फीचर्स की वजह से ही ये कार दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com