1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Jawa 350?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

जावा 350 Legacy एडिशन हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस बाइक का लुक काफी शानदार है.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

इस मोटरसाइकिल के शुरुआती 500 खरीदार के लिए जावा 350 लीगेसी एडिशन की कीमत 1.99 लाख रुपये है.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

इसके बाद जावा की इस बाइक के खरीदारों के लिए ये मोटरसाइकिल करीब 16 हजार रुपये महंगी मिलेगी.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

इसके बाद जावा की इस बाइक के खरीदारों के लिए ये मोटरसाइकिल करीब 16 हजार रुपये महंगी मिलेगी.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

जावा की इस मोटरसाइकिल में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है.

Image Source: jawamotorcycles.com

बाइक में लगे इस इंजन से 22.5 hp की पावर मिलती है और 28.1 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा 350 एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles

इस बाइक में 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल 396 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा 350 बेस स्पोक-व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये और अलॉय-व्हील वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये है.

Image Source: instagram.com/jawamotorcycles