कार चलाने के साथ ही लोग माइलेज पर भी ध्यान देते हैं

बेहतर माइलेज के लिए गियर बहुत जरूरी है

पहले गियर में कार चलाने से इंजन पर सबसे ज्यादा लोड पड़ता है

इंजन पर ज्यादा लोड पड़ने से ज्यादा फ्यूल खर्च होता है

20 kmph स्पीड होने पर गियर चेंज करके दूसरा गियर लें

35-40 kmph की स्पीड होते ही तीसरे गियर में गाड़ी डालें

40-50 kmph की स्पीड पर चौथा गियर लें

50 kmph से ज्यादा की स्पीड होने पर पांचवां गियर ले लें

गाड़ी के पांचवें गियर में जाने पर सबसे कम फ्यूल खर्च होता है

इस हिसाब से पांचवें गियर में कार सबसे बेहतर माइलेज देती है

Thanks for Reading. UP NEXT

कब बदलना चाहिए कार का इंजन ऑयल?

View next story