कार खरीदने के साथ ही उसकी देखभाल करना भी जरूरी है

इसके लिए कार के इंजन ऑयल को सही समय पर बदलना चाहिए

ऑयल बदलने के साथ ही ऑयल फिल्टर भी बदलवाएं

कार में सामान्य इंजन ऑयल भी डलता है

वहीं सिंथैटिक इंजन ऑयल भी कार में डाला जाता है

सिंथैटिक ऑयल को 10-15 हजार किमी की दूरी के बाद बदलना चाहिए

सामान्य इंजन ऑयल को 5 से 7 हजार किमी की दूरी के बीच बदलना चाहिए

करीब 3 हजार किमी की दूरी के बाद इंजन ऑयल का लेवल भी चेक करना चाहिए

लेवल के कम होने पर इसे टॉप-अप कराना चाहिए

ऑयल की चिकनाहट में कमी होने पर भी तुरंत इंजन ऑयल को बदलवाना चाहिए

Thanks for Reading. UP NEXT

Skoda Kushaq का Elegance Edition, दमदार और शानदार

View next story