गर्मियों में कार में सफर करना आसान रहता है

लेकिन, कार में AC के बावजूद उमस रहती है

इसके लिए सबसे पहले कार के शीशे खोल दें

फिर कार के पीछे के दरवाजे को 2 से 4 बार खोलें और बंद करें

इससे कार के पीछे के दरवाजे से गर्म हवा आगे की ओर बढ़ेगी

ये गर्म हवा शीशे से होती हुई बाहर निकल जाएगी

इसके अलावा ड्राइविंग करते वक्त शीशों को थोड़ा खुला रहने दें

गर्म हवा, ठंडी हवा की तुलना में हल्की होती है

इस वजह से कार के अंदर गर्म हवा ऊपर और ठंडी हवा नीचे बैठती है

शीशों के थोड़ा खुला होने पर गर्म हवा ऊपर से बाहर निकलेगी

Thanks for Reading. UP NEXT

किस स्पीड पर गाड़ी ज्यादा माइलेज देती है?

View next story