Honda SP 125 का सबसे महंगा मॉडल कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

होंडा एसपी 125 बाइक इंडियन मार्केट में खूब पसंद की जाती है.

क्या आप जानते हैं कि होंडा एसपी 125 का सबसे महंगा मॉडल कौन-सा है?

भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125 बेहतरीन माइलेज बाइक के तौर पर जानी जाती है.

होंडा की ये बाइक ड्रम और डिस्क वैरिएंट में मौजूद है, जिसमें डिस्क महंगा है.

होंडा SP 125 बाइक के डिस्क वैरिएंट की कीमत 94 हजार 116 रुपये से शुरू होती है.

बाइक के ड्रम वैरिएंट को आप 90 हजार 118 एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

इसके अलावा SP 125 Drum - OBD 2B मॉडल की कीमत 91 हजार 989 रुपये एक्स-शोरूम है.

SP 125 Disc - OBD 2B मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 1 लाख रुपये है.

होंडा की ये बाइक 64 kmpl माइलेज देने का दावा करती है.