जेसीबी की इस मशीन को पुणे के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है. इस मशीन को Digger भी कहते हैं.
JCB की इस मशीन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा जोखिम वाले कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से छोटी से छोटी और ऊंचाई वाली जगहों पर काम किया जा सकता है.
इस मशीन का कॉन्सेप्ट साल 1977 में आया. इसके जरिए 7 मीटर से लेकर 20 मीटर तक की ऊंचाई पर रखी चीजों को एक जगह से दूसरी जगह रखा जा सकता है.
ये मशीन भारत में ही बनाकर तैयार की जाती है और दुनियाभर में बेची जाती है. इस मशीन पर चढ़कर ऊंचाई के कामों को सावधानी से किया जा सकता है.
जेसीबी व्हील लोडर लगातार कई घंटों तक काम करने वाली मशीन है. इस इस्तेमाल मलवे को ट्रक में लोड करने और काम करने वाली जगहों पर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में किया जाता है.
जेसीबी इन सभी मशीनों को बनाने के साथ ही जनरेटर भी बनाती है, जिससे कई घंटों तक पावर मिलती है.
किसी भी जगह को बेहतर ढंग से समतल बनाने के लिए ये मशीन काम में आती है. सड़क बनाने और रेल की पटरी बिछाने में इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.
जेसीबी Backhoe Loader को ही भारत में ही बुलडोजर कहा जाता है. ये मशीन दुनियाभर में कंपनी की पहचान के तौर पर है.