JCB कंपनी बुलडोजर के अलावा और क्या-क्या बनाती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी की मशीनें कंस्ट्रक्शन से लेकर खादानों की खुदाई में और खेतीबाड़ी में भी इस्तेमाल की जाती हैं. जेसीबी बुलडोजर के अलावा कई दमदार मशीनें बनाती है.

Image Source: jcb.com

Tracked Excavator

जेसीबी की इस मशीन को पुणे के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है. इस मशीन को Digger भी कहते हैं.

Image Source: jcb.com

Articulated Boom

JCB की इस मशीन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा जोखिम वाले कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से छोटी से छोटी और ऊंचाई वाली जगहों पर काम किया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

Telescopic Handler

इस मशीन का कॉन्सेप्ट साल 1977 में आया. इसके जरिए 7 मीटर से लेकर 20 मीटर तक की ऊंचाई पर रखी चीजों को एक जगह से दूसरी जगह रखा जा सकता है.

Image Source: jcb.com

Electric Scissor

ये मशीन भारत में ही बनाकर तैयार की जाती है और दुनियाभर में बेची जाती है. इस मशीन पर चढ़कर ऊंचाई के कामों को सावधानी से किया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

Wheeled Loader

जेसीबी व्हील लोडर लगातार कई घंटों तक काम करने वाली मशीन है. इस इस्तेमाल मलवे को ट्रक में लोड करने और काम करने वाली जगहों पर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में किया जाता है.

Image Source: jcb.com

Generator

जेसीबी इन सभी मशीनों को बनाने के साथ ही जनरेटर भी बनाती है, जिससे कई घंटों तक पावर मिलती है.

Image Source: jcb.com

SINGLE DRUM SOIL COMPACTOR

किसी भी जगह को बेहतर ढंग से समतल बनाने के लिए ये मशीन काम में आती है. सड़क बनाने और रेल की पटरी बिछाने में इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: jcb.com

Backhoe Loader

जेसीबी Backhoe Loader को ही भारत में ही बुलडोजर कहा जाता है. ये मशीन दुनियाभर में कंपनी की पहचान के तौर पर है.

Image Source: jcb.com